About Us

Bahujan Bandhan Marriage bureau will help you to find latest matching services with online portal.


बहुजन बंधन 18 मई 2023 को बहुजन समाज के समाजसेवी के बैठक में ही प्रारंभ की गई।

बहुजन बंधन सभी धर्म के लोगों का विवाह रजिस्‍ट्रेशन करता हैं, वर्तमान में हमारा संपर्क जिन लोगो से हो रहा है वे जुड़ रहे है, हम किसी एक व्‍यक्ति संप्रदाय को लेकर नहीं चल रहे है, अतः इसमें आप स्‍वयं संपर्क करे और अपना रजिस्‍ट्रेशन करें।

वर्तमान में जो लोग इसमें जुडकर समाज सेवा में आगे आना चाहते है, वे आकर अपना योगदान दें और आगे आकर कार्य करें।

बहुजन बंधन में वर वधू के अलावा विधवा विधूर तथा दिव्‍यांग ग्रुप बनाया गया हैए वे अपने साथी का चयन सुविधानुसार कर सकते है।

सिद्वार्थ बागडे

संचालक, बहुजन बंधन

भोपाल 8989274347

सह संयोजन 9826299384 आयुष्‍मान शेषराव सहारे

सह संयोजन 7697241168 आयुष्‍मान प्रमोद गजभिये

मीडिया प्रभारी 9202260684 आयुष्‍मान नरेन्‍द्र शेंडे

कार्यवाहक -

आयुष्‍मान उत्‍तम जाधव 9977276303

आयुष्‍मान अभय केदार 9407368664

आयुष्‍मान दिलीप बनकर 8878738627

आयुष्‍मति निशा वासनिक 9479541972

आयोजक टीम -

रवि गोडबोले, चक्रवीर निकोसे, अभिषेक संसारे, श्रीकांत लेम्‍बाडे, नितेश बंसोड

महिला मंडल -

आयुष्‍मति माया सप्‍तकाले, आयुष्‍मति संगीता संतोष वाघ, आयुष्‍मति आशा विशाल भुंईगल, आयुष्‍मति अंजना भुंईगल, आयुष्‍मति ताराबाई विनोद सोनटक्‍के, आयुष्‍मति सिंधु सुनील गायकवाड, आयुष्‍मति उषा गोरखेडे, आयुष्‍मति सुनीता रामोशी, आयुष्‍मति अंजना सोनवने, आयुष्‍मति मंगला बागुल, आयुष्‍मति आशाबाई इंगले, आयुष्‍मति संगम गदवे, आयुष्‍मति मायाबाई सपकाले, आयुष्‍मति सीमा सोनवने

एवं बहुजन समाज महापरिवार, भोपाल (मध्य प्रदेश)