टीपीएसजी न्यूज पोर्टल के माध्यम से बहुजन समाज को रोजगार के अवसर प्रदान करने की पहल प्रारंभ करने के पश्चात युवक-युवती के विवाह की समस्या हल करने के प्रयास में बहुजन बंधन पोर्टल प्रारंभ किया गया है।
विवाह के लिये वर या वधू की तलाश करने जब हम निकलते है तो हजारो रूपये खर्च हो जाते हैए वर-वधू की तलाश में उम्र निकल जाती है और फिर विवाह होने में विलम्ब हो जाता है।
बहुजन बंधन प्रारंभ किया गया हैए जिसमें एक बार 300/- रूपये (तीन सौ रूपये) का रजिस्ट्रेशन है, जब तक विवाह न हो जाये। प्रत्येक बहुजन बंधन का अलग अलग ग्रुप बनाया गया हैए जिसमें विवाह के लिये योग्य वर-वधू की तलाश कर सकने के लिये बहुजन बंधन के लोग स्वतंत्र है।
''विवाह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें दो व्यक्ति जिंदगी भर साथ रहते हैण् एक दूसरे को अच्छे से समझना और जानना यही खुशहाल वैवाहिक जीवन का रहस्य है। विवाह दो व्यक्तियों के मन का मिलन है एवं एक खुबसूरत एहसास हैए जो कि दो व्यक्तियों को प्रेमके बंधन में बांधे रखता हैए साथ ही अपनेपन और एक.दूसरे के लिये फिक्रमंद होने का एहसास दिलाता है''